Top Banner Top Banner
बिना अवकाश स्कूल से नदारद गुरुजी, वीडियो वायरल होते ही सीईओ ने किया निलंबन

बिना अवकाश स्कूल से नदारद गुरुजी, वीडियो वायरल होते ही सीईओ ने किया निलंबन

खटीमा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय उलानी में बिना अवकाश लिए गैरहाजिर रहने पर दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया। सोमवार सुबह 11 बजे तक प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार और सहायक अध्यापक महेश कुमार सिंह स्कूल नहीं पहुंचे थे, जिससे छात्र-छात्राएं परिसर में इधर-उधर घूमते रहे।

वीडियो वायरल होने पर तुरंत हुई कार्रवाई

स्थानीय लोगों ने इस लापरवाही का वीडियो बनाकर मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) केएस रावत को भेजा। मामले को गंभीरता से लेते हुए सीईओ के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) हरेंद्र कुमार मिश्र ने दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर डीईओ कार्यालय में संबद्ध कर दिया।

शिक्षा विभाग ने दी सख्त चेतावनी

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि सरकारी स्कूलों में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email