Top Banner
श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज और बैरकपुर राष्ट्रगुरु सुरेंद्रनाथ कॉलेज के बीच एमओयू नवीनीकरण

श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज और बैरकपुर राष्ट्रगुरु सुरेंद्रनाथ कॉलेज के बीच एमओयू नवीनीकरण

श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज देहरादून और बैरकपुर राष्ट्रगुरु सुरेंद्रनाथ कॉलेज कोलकाता के मध्य 5 वर्ष के लिए एम ओ यू का नवीकरण किया गया।

इस एम ओ यू के तहत दोनों कॉलेज के टीचर्स एवं विद्यार्थी के बीच अकादमिक और सांस्कृतिक विनिमय प्रोग्राम चलता रहेगा। दोनों कॉलेज के बीच हुए एमओयू के तहत दोनों महाविद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थी एक दूसरे कॉलेज में जाकर वहां की अकादमी और सांस्कृतिक गतिविधियों से परिचित होते हैं तथा दोनों महाविद्यालय में हुई नई शोध एवं नवाचार से परिचित होकर उसे अपने अपने महाविद्यालय में कार्यान्वित कराते हैं।

इसी साल बैरकपुर राष्ट्रगुरु सुरेंद्रनाथ कॉलेज कोलकाता को नैक ने ग्रेड -ए कॉलेज के रूप में पदोन्नत किया हैं। नवीनीकरण के बाद कोलकाता से आये प्रोफेसर मोनोजित रे और डॉ सूरज शेख ने विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।

प्रो. मोनोजीत रे ने रसायन विभाग में जल प्रदुषण और उसके कारक विषय पर तथा डॉ सूरज शेख में वनस्पति विज्ञान विभाग में ग्लोबल वार्मिंग विषय पर व्यख्यान दिये। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रिंसिपल मेजर प्रदीप सिंह, मुख्य नियंता प्रो.हर्षवर्धन पंत, प्रो. दीपाली सिंघल, प्रो. संदीप नेगी, प्रो. अनुभव सिंह, प्रो. राकेश ढोडियाल, डॉ हरीश चंद्रा, डॉ श्यामवीर सिंह, प्रो.वी एस रावत, डॉ ए एस राणा सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहें।

Please share the Post to: