एलआईयू स्पेशल ब्रांच देहरादून में तैनात सब इंस्पेक्टर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
नरेंद्र नगर (टिहरी गढ़वाल): एक सड़क हादसे की खबर आ रही है। जिसमें ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे NH-94 पर नरेंद्र नगर थाना क्षेत्रांतर्गत बगरधार के समीप एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। सूचना के अनुसार यहां चंबा टिहरी से ऋषिकेश की तरफ जा रही एक कार लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना नरेन्द्र पुलिस, फायर, व आपदा-प्रबंधन की टीम ने शव को बहार निकाला गया।
आगराखाल-टिहरी चौकी प्रभारी आमिर खान ने बताया अपराह्न 12.45 बजे के लगभग बगरधार में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। सूचना पर एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल और पुलिस, आपदा प्रबंधन व फायर की टीम मौके पर पहुंची। कार सड़क से लगभग 150 से लेकर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी।
इस कार दुर्घटना में अंजनीसैण टिहरी निवासी अरविंद डंगवाल (45) पुत्र द्वारिका प्रसाद डंगवाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। दुर्घटना के वक्त वह कार में अकेले ही सवार थे। आगराखाल चौकी प्रभारी आमिर खान ने बताया अरविंद डंगवाल अपने गांव अंजनीसैण से देहरादून जा रहे थे। साथ ही उन्होंने बताया अरविंद डंगवाल एलआईयू स्पेशल ब्रांच देहरादून में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे।
Related posts:
- दुःखद: उत्तराखंड के लोक गायक गुंजन डंगवाल की सड़क दुर्घटना में मौत
- गहरी खाई में गिरी पर्यटकों की कार,दो युवकों की मौत
- दुःखद : टिहरी गढ़वाल में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौके पर ही मौत
- दुःखद: देवप्रयाग – पौड़ी से देहरादून आ रही मारुती कार खाई में गिरी, सवार शिक्षक दंपति की मौत
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- Tehri Car Accident: खाई में गिरी कार, दर्दनाक हादसे में चार महिलाओं समेत पांच की मौत