ग्राफिक एरा में फार्मेसी क्षेत्र में स्टार्टअप पर कार्यशाला
देहरादून, 6 मार्च। अरंडी के पत्तों से औषधीय बैंडेज भी बनाई जा सकती है। फार्मेसी से जुड़े स्टार्टअप पर आयोजित कार्यशाला में प्रतिभागियों ने कई नये आईडियाज दिए।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय फार्मेसी दिवस के अवसर पर फार्मा और फार्मेसी प्रैक्टिस में उद्यमिता और स्टार्टअप विषय पर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने फार्मेसी क्षेत्र में नये स्टार्टअप के लिये इनोवेटिव आइडिया प्रस्तुत किए। इनमें अरंडी के पत्तियों का उपयोग कर औषधीय बैंडेज विकसित करने, औषधीय अपशिष्ट को सजावटी वस्तुओं में परिवर्तित करने, मच्छर निरोधक केक, वर्चुअल औषधी परामर्श में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे आइडिया शामिल हैं।
कार्यशाला में युनाइटेड बायोस्यिुटिकल्स (हरिद्वार) के निदेशक दीपक जुनेजा ने छात्र-छात्राओं से कहा कि एक अच्छा उद्यमी बनने के लिये सही लक्ष्य को पहचानना आवश्यक है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि एक उद्यमी के जीवन में अनेक कठिनाइयां आती हैं, लेकिन खुद पर विश्वास करना बहुत जरूरी है ताकि समस्याओं से निपटा जा सके। स्किन डीएक्स बायोस्यिुटिकल्स, नई दिल्ली के संस्थापक एवं निदेशक डॉ० आशीष जोशी और घाद नेचुरल्स, देहरादून के सह-संस्थापक विशाल गर्ग ने छात्र-छात्राओं को फार्मेसी क्षेत्र से संबंधित विभिन्न विषयों की जानकारी दी।
इस अवसर पर अच्छे आईडिया देने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। कार्यशाला का आयोजन स्कूल ऑफ फार्मेसी ने किया। कार्यशाला में एचओडी डॉ० नरदेव सिंह के साथ अहमद नवाज, आलोक भट्ट, प्रेरणा उनियाल, वैशाली गोयल और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Related posts:
- Startups: स्टार्टअप को 10 करोड़ तक बिना गारंटी मिलेगा लोन, अधिसूचना जारी
- 29 September: आज के ताज़ा समाचार
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल
- ग्राफ़िक एरा में स्टार्टअप्स शुरू करने पर मंथन, छात्रों ने सीखे स्वरोजगार के गुर
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- आयुर्वेद विभाग ने पतंजलि दिव्य फार्मेसी की पांच दवाओं के उत्पादन पर लगाई रोक,भेजा नोटिस