उदीयमान खिलाड़ी योजनाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन का अवसर

उदीयमान खिलाड़ी योजनाओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, 31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन का अवसर

रुद्रप्रयाग: जनपद में खेल प्रतिभाओं को निखारने और प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना एवं मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खिलाड़ी योजना के तहत छात्रवृत्ति और खेल उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 मार्च 2025 से शुरू हो चुका है, जो 31 मार्च 2025 तक जारी रहेगा। इच्छुक खिलाड़ी http://khelo.in/scheme लिंक पर पंजीकरण कर सकते हैं।

योजना के तहत मिलने वाले लाभ

  • 08 से 14 वर्ष आयु वर्ग (जन्मतिथि 01 जुलाई 2011 से 30 जून 2017 के बीच)
    • 150 बालक व 150 बालिकाओं को ₹1500 प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी।
  • 14 से 23 वर्ष आयु वर्ग (जन्मतिथि 01 जुलाई 2002 से 30 जून 2011 के बीच)
    • 100 बालक व 100 बालिकाओं को ₹2000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी।
    • प्रत्येक खिलाड़ी को ₹10,000 मूल्य की खेल सामग्री प्रतिवर्ष मिलेगी।

चयन प्रक्रिया

1 अप्रैल 2025 से चयन प्रक्रिया विद्यालय, न्याय पंचायत और नगर पंचायत स्तर पर शुरू होगी। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज सिंह चौहान ने सभी पात्र खिलाड़ियों से समय पर ऑनलाइन पंजीकरण करने की अपील की है ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सकें।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email