उत्तराखंड में 31 मार्च तक सभी सरकारी भवनों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, यूपीसीएल ने तेज की कवायद

उत्तराखंड में 31 मार्च तक सभी सरकारी भवनों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, यूपीसीएल ने तेज की कवायद

देहरादून। प्रदेश के सभी सरकारी प्रतिष्ठानों, कार्यालयों, भवनों में 31 मार्च तक प्राथमिकता के आधार पर स्मार्ट मीटर लगेंगे। मुख्य स सचिव राधा रतूड़ी के निर्देश के बाद यूपीसीएल ने इसकी कवायद तेज कर दी है। यूपीसीएल के निदेशक परिचालन एमआर आर्य ने बताया कि प्रदेशभर में आरडीएसएस योजना के तहत स्मार्ट मीटर की स्थापना का काम किया जा रहा है।

योजना के तहत 15.87 लाख उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को अपने अधीनस्थ प्रतिष्ठानों, कार्यालयों, भवनों पर स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाए। प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से भी सरकारी विभागों, कर्मचारियों, अधिकारियों के आवास पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इससे वास्तविक समय में ऊर्जा की खपत की निगरानी होगी। अनावश्यक ऊर्जा खपत को नियंत्रित किया जा सकेगा। उपभोक्ताओं को बिलिंग में आसानी होगी।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email