उत्तराखंड में नैक व एनआईआरएफ रैंकिंग प्राप्त विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को मिलेगा पुरस्कार

उत्तराखंड में नैक व एनआईआरएफ रैंकिंग प्राप्त विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को मिलेगा पुरस्कार

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने नैक (NAAC) और एनआईआरएफ (NIRF) रैंकिंग प्राप्त राजकीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। सरकार इन संस्थानों को 5 से 10 लाख रुपये तक की पुरस्कार राशि प्रदान करेगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के अनुमोदन के बाद शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने की पहल

प्रदेश में नई शिक्षा नीति-2020 के तहत उच्च शिक्षण संस्थानों को सुदृढ़ किया जा रहा है। नैक और एनआईआरएफ रैंकिंग के आधार पर सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि युवाओं को गुणवत्तापूर्ण और रोजगारपरक शिक्षा मिल सके।

पुरस्कार राशि का निर्धारण

  • नैक ग्रेड बी – ₹5 लाख
  • नैक ग्रेड बी+ – ₹6 लाख
  • नैक ग्रेड बी++ – ₹7 लाख
  • नैक ग्रेड ए – ₹8 लाख
  • नैक ग्रेड ए+ – ₹9 लाख
  • नैक ग्रेड ए++ – ₹10 लाख
  • एनआईआरएफ रैंकिंग में टॉप 200 में आने वाले संस्थान – ₹10 लाख
  • एनबीए रैंकिंग में 675 या अधिक अंक प्राप्त करने वाले संस्थान – ₹10 लाख
  • एनआईआरएफ रैंकिंग में टॉप 100 में आने वाले विश्वविद्यालय (विशिष्ट विषय शाखा वर्ग में) – ₹5 लाख

किन संस्थानों को मिलेगा पुरस्कार?

प्रदेश में अब तक 71 उच्च शिक्षण संस्थानों का नैक प्रत्यायनन हो चुका है। इस वर्ष 9 राजकीय महाविद्यालयों और दून विश्वविद्यालय को पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा। कुमाऊं विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग को एनआईआरएफ में 62वीं रैंक प्राप्त करने पर भी सम्मानित किया जाएगा।

शासन का बयान

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा,
“प्रदेश के नैक एक्रीडेटेड और एनआईआरएफ रैंकिंग प्राप्त उच्च शिक्षण संस्थानों को प्रोत्साहित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होगी और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा।”

Please share the Post to: