Top Banner
हरिद्वार जेल में एक साथ 15 कैदी मिले HIV पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप

हरिद्वार जेल में एक साथ 15 कैदी मिले HIV पॉजिटिव, प्रशासन में मचा हड़कंप

हरिद्वार: विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर हरिद्वार की रौशनाबाद जेल से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रूटीन मेडिकल जांच के दौरान 15 कैदी HIV पॉजिटिव पाए गए, जिससे जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। करीब 1100 बंदियों वाली इस जेल में एक साथ इतने संक्रमित कैदी मिलने से स्वास्थ्य संकट की आशंका गहराने लगी है।

जेल प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए सभी HIV संक्रमित कैदियों को अन्य बंदियों से अलग कर दिया है। उनके लिए विशेष रहने और खाने की व्यवस्था की गई है, ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।

जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि अफवाहों और भय का माहौल न बने इसके लिए जेल में विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है और रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि बंद जेल परिसरों में इस तरह के संक्रमण की संभावना अधिक होती है, इसलिए समय-समय पर स्क्रीनिंग और परामर्श सत्र अनिवार्य किए जाने चाहिए। अब सवाल यह उठता है कि आखिर इतने कैदी संक्रमित कैसे हो गए? क्या जेल में असुरक्षित गतिविधियां हो रही हैं या फिर कहीं और से वायरस आया? इन सवालों के जवाब जांच के बाद ही सामने आ सकेंगे।

Please share the Post to: