जम्मू-कश्मीर: हिन्दू पर्यटकों की हत्या के विरोध में भाजपा द्वारा पुतला दहन कर आक्रोश

जम्मू-कश्मीर: हिन्दू पर्यटकों की हत्या के विरोध में भाजपा द्वारा पुतला दहन कर आक्रोश

देहरादून 23 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों का धर्म पूछ कर उनको मारने के विरोध में भाजपा पं दीनदयाल मण्डल के अध्यक्ष आशीष गिरी के नेतृत्व में आज भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर शाम 5 बजे निरंजनपुर सब्जी मंडी चौक पर पाकिस्तान का पुतला दहन का किया।  

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार इसका मुँह तोड़ जवाब देगी। आज धर्म पूछ कर हिंदुओं को टारगेट कर मारा गया है, जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सभी भारतवासियों को यह उम्मीद है कि वह रणनीति बना रहे होंगे और इस कु-कृत्य कर मुंह तोड़ जवाब देंगे। जिस तरह उन्होंने नाम और धर्म पूछ कर निहत्थे हिन्दू पर्यटकों को गोली मारी है ऐसे ही उनका हाल किया जाना चाहिए।

पुतला दहन करने वालों में

पूर्व महानगर उपाध्याक्ष अनन्त सागर, महानगर सहकारिता संयोजक महेश पांडे, कौशलेन्द्र सिंह, रवि राज, विपीन काम्बोज, नरेश यादव, गौरव बुडाकोटी, नीतिन ठाकुर, विजय वर्मा, विजय कश्यप, सर्वेश, जसवीर सिंह, शिव प्रसाद नोटियाल, नीधि राण, नीतू रावत, मधुबाला राजपूत, रेखा वर्मा, विनीता देवडी, गीता रावत, अभीषेक जोशी, कमल चौहान, पिंटू,  सुनील रजोरिया, कुलदीप सूद सहित बडी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।