Top Banner
देहरादून: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पहले भी विवादों में रहे हैं ऐसे केंद्र

देहरादून: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पहले भी विवादों में रहे हैं ऐसे केंद्र

देहरादून के मांडूवाला स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में हिंसक झगड़े के दौरान मेरठ निवासी अजय कुमार की हत्या कर दी गई। मृतक अजय कुमार (52), पुत्र बलजीत सिंह, जाहिदपुर, मेरठ निवासी था। वह 8 अप्रैल से मांडूवाला स्थित कर्मा वेलफेयर सोसाइटी के नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भर्ती था। केंद्र में रह रहे कुछ युवकों से विवाद के बाद झगड़ा इतना बढ़ा कि गंभीर चोटों के चलते अजय की मौत हो गई।

लगातार विवादों में रहे हैं नशा मुक्ति केंद्र

देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र पहले भी कई बार विवादों में रहे हैं:

  • सिद्धार्थ की मौत (अप्रैल 2023): चंद्रबनी स्थित अराध्या फाउंडेशन में 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। परिजनों ने भूखा-प्यासा रखने और पिटाई का आरोप लगाया था।
  • मुवाद अली की मौत (मार्च 2023): ‘नई जिंदगी’ केंद्र में सहारनपुर निवासी युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई थी। परिजनों ने प्रताड़ना और लापरवाही का आरोप लगाया।
  • नेहरू कॉलोनी मामला (2021): लाइफ केयर फाउंडेशन रिहैब सेंटर में युवक की मौत के बाद संचालक समेत पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

इस ताजा घटना ने एक बार फिर इन केंद्रों की निगरानी और संचालन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Please share the Post to: