देहरादून, 5 अप्रैल 2025। उत्तराखंड की पूर्व मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को राज्य की नई मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। 31 मार्च को प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त होने के कुछ ही दिनों बाद मुख्यमंत्री धामी की सरकार ने उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी है।
शनिवार को इस संबंध में सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा आधिकारिक नियुक्ति आदेश जारी किए गए। राधा रतूड़ी का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा। उनके अनुभव और प्रशासनिक समझ को देखते हुए सरकार ने उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है।
इससे पहले हाल ही में पूर्व आईपीएस अधिकारी दिलीप सिंह कुंवर को सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया था। अब उनके साथ राधा रतूड़ी मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में सूचना आयोग की जिम्मेदारियां संभालेंगी।
राधा रतूड़ी के इस नए कार्यभार को राज्य में सूचना अधिकार अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अहम माना जा रहा है।