गार्गी नारी शक्ति चैटबॉट का लोकार्पण, महिलाओं को मिलेगी सहायता और परामर्श

गार्गी नारी शक्ति चैटबॉट का लोकार्पण, महिलाओं को मिलेगी सहायता और परामर्श

देहरादून: गार्गी नारीशक्ति चैटबॉट का लोकार्पण चैत्र नवरात्रि पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने महिलाओं को डिजिटल माध्यम से सशक्त करने वाले ‘गार्गी नारीशक्ति’ चैटबॉट का शुभारंभ किया।

यह चैटबॉट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है और महिलाओं को कानूनी सलाह, करियर परामर्श, वित्तीय साक्षरता, सुरक्षा उपायों और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित सहायता उपलब्ध कराएगा। इसे आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

राज्यपाल ने इसे नवरात्रि के पवित्र अवसर पर मातृशक्ति को समर्पित तकनीकी पहल बताते हुए कहा कि यह नारी सशक्तीकरण के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन प्रदान करेगा। साथ ही, राज्यपाल ने इस प्रयास के लिए सिद्धार्थ माधव एवं उनकी टीम को बधाई दी, और इसे उत्तराखंड की महिलाओं के लिए लाभकारी कदम करार दिया।