राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार के राजनीति विज्ञान विभाग तथा स्विप समिति के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर ‘ग्राम उदय से देश उदय’ विषय पर विशेष व्याख्यान एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में विशेष व्याख्यान स्वीप नोडल अधिकारी डॉ कविता अहलावत द्वारा दिया गया। इस विशेष व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य आगामी उत्तराखंड ग्रामीण पंचायत चुनाव में मतदान हेतु छात्र-छात्राओं को जागरूक करना रहा।
उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक गण डॉ गीता रावत शाह, डॉ अनुराग शर्मा, डॉ अंजू थपलियाल एवं दीप्ति मैथानी तथा महाविद्यालय के सभी संकायों के छात्र छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया।