नई दिल्ली: CBSE बोर्ड ने 2025 के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों की मानसिक सेहत को प्राथमिकता देते हुए एक अहम फैसला लिया है। बोर्ड ने परीक्षा और रिजल्ट के बाद बढ़ते तनाव को कम करने के लिए 13 मई से 28 मई तक टेली-काउंसलिंग सेवा शुरू की है। छात्र टोल-फ्री नंबर 1800-11-8004 पर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक कॉल करके विशेषज्ञों से बात कर सकते हैं।
देश-विदेश में उपलब्ध सुविधा
CBSE की यह सेवा न केवल भारत में बल्कि नेपाल, जापान, सऊदी अरब, यूएई और कुवैत में भी छात्रों के लिए उपलब्ध है। छात्र अपनी समस्याओं के समाधान के लिए काउंसलर और अनुभवी प्रिंसिपल्स से बातचीत कर सकते हैं।
मानसिक स्वास्थ्य और करियर प्लानिंग में मदद
इस टेली-काउंसलिंग के ज़रिए छात्र न केवल मानसिक तनाव से राहत पा सकेंगे, बल्कि उन्हें करियर संबंधी मार्गदर्शन भी मिलेगा। बोर्ड ने यह भी सुनिश्चित किया है कि छात्र CBSE की वेबसाइट (cbse.gov.in) पर जाकर मानसिक स्वास्थ्य, पढ़ाई की योजना और तनाव प्रबंधन से जुड़े पॉडकास्ट और वीडियो भी देख सकें।
1998 से चल रही पहल
गौरतलब है कि CBSE ने यह सेवा 1998 में शुरू की थी और तब से यह पहल लगातार जारी है। हर साल लाखों छात्र इस सुविधा से लाभान्वित होते हैं।