आयुष्मान कार्ड अब परिवार रजिस्टर से भी बनेंगे: मंत्री

आयुष्मान कार्ड अब परिवार रजिस्टर से भी बनेंगे: मंत्री

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह बोले, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

देहरादून (10 June)। उत्तराखंड में राशन कार्ड से वंचित लोगों के आयुष्मान कार्ड परिवार रजिस्टर के आधार पर बनाए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को इस संबंध में अधिकारियों को कैबिनेट में प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के दफ्तर में रावत ने देर शाम आयुष्मान व गोल्डन कार्ड योजना के संबंध में बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के सभी नागरिकों को आयुष्मान योजना से जोड़ने के संकल्प के तहत राशन कार्ड के बाद परिवार रजिस्टर को भी आधार बनाने जा रही है। इसका प्रस्ताव जल्द आगामी कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा।

निर्देश : गोल्डन कार्ड की विसंगति दूर करें अफसर

स्वास्थ्य मंत्री ने अफसरों से गोल्डन कार्ड से इलाज में आ रही दिक्कतें दूर करने को कहा। साथ ही गोल्डन कार्ड योजना को लेकर कर्मचारी एवं पेंशनर्स संगठनों से सुझाव प्राप्त करके ठोस प्रस्ताव बना कर कैबिनेट में रखने के भी निर्देश दिए। साथ ही प्रस्ताव में बीमारियों के पैकेज में सुधार और सभी प्रमुख निजी अस्पतालों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए।

Please share the Post to: