Top Banner Top Banner
भाजपा ने पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित

भाजपा ने पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी ने अपने पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ को पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी ने यह कड़ा कदम उनके “गलत आचरण” और “अभद्र भाषा के इस्तेमाल” को लेकर उठाया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने स्पष्ट कहा कि अनुशासनहीनता और गलत व्यवहार करने वालों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं है।

कुछ दिन पहले ही पार्टी ने सुरेश राठौड़ को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया था। उन पर सार्वजनिक मंचों पर असंसदीय भाषा के प्रयोग और निजी जीवन से जुड़े विवादों में पार्टी की छवि को धूमिल करने के आरोप लगे थे। खासतौर पर उनकी कथित दूसरी शादी के मामले ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी थी।

पार्टी नेतृत्व ने मामले का संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की और राठौड़ को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेतृत्व का यह स्पष्ट संदेश है कि अनुशासन और नैतिक आचरण से कोई समझौता नहीं किया जाएगा, चाहे पद किसी का भी हो।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email