ऋषिकेश, 27 जून — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को एम्स ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने रुद्रप्रयाग में हुई बस दुर्घटना में घायल यात्रियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने अस्पताल के चिकित्सकों से घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि सभी घायलों को समुचित एवं त्वरित उपचार मुहैया कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने घायलों और उनके परिजनों को राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इस दुखद घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता से खड़ी है।
गौरतलब है कि रुद्रप्रयाग जिले में हुई इस गंभीर बस दुर्घटना के घायलों को मुख्यमंत्री के निर्देश पर एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश लाया गया था, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।