कोटद्वार जीएमओयू में करोड़ों का घोटाला, 9 आरोपी गिरफ्तार

कोटद्वार जीएमओयू में करोड़ों का घोटाला, 9 आरोपी गिरफ्तार

पौड़ी: जनपद पौड़ी के कोटद्वार स्थित प्रतिष्ठित गढ़वाल मोटर्स ओनर्स यूनियन लिमिटेड (GMOYU) में करोड़ों रुपये के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। संगठन की आड़ में 2 करोड़ 48 लाख रुपये का गबन करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस बड़े वित्तीय घोटाले से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

शिकायतकर्ता विजय पाल सिंह, जो वर्तमान में जीएमओयू के सचिव-मैनेजर हैं, ने इस घोटाले की परतें खोलते हुए बताया कि संगठन के ही पूर्व अध्यक्ष, मैनेजर और अकाउंटेंट समेत कई कर्मचारियों ने मिलकर कूट रचना और धोखाधड़ी से कंपनी की तिजोरी को खाली किया। जांच में सामने आया कि मृत व्यक्तियों के नाम पर भुगतान, काल्पनिक स्टेशनों, पेट्रोल पंप, बिल्डिंग, कंप्यूटर रिपेयरिंग, मेंटेनेंस, नकली वाउचर्स, झूठे वेतन भुगतान, दान-पूजा, ट्रैफिक अरेंजमेंट और बिजली बिल जैसे खर्चों के नाम पर हेराफेरी की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम गठित की। जांच के बाद सभी आरोपियों की भूमिका स्पष्ट होने पर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120बी और 34 के तहत कठोर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह एक सुनियोजित आर्थिक साजिश थी और जांच में और नाम उजागर हो सकते हैं। जांच जारी है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email