उत्तराखंड में एक के बाद एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना… डीजीसीए ने हेली सेवाओं के ऑडिट का दिया आदेश

उत्तराखंड में एक के बाद एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना… डीजीसीए ने हेली सेवाओं के ऑडिट का दिया आदेश

देहरादून: नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टरों के संचालन में बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा मानकों को कड़ा कर दिया है। डीजीसीए ने सभी हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि चार धाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर सेवाओं की विशेष ऑडिट/बढ़ी हुई निगरानी की जाएगी।

हाल ही में केदारनाथ यात्रा के दौरान केस्ट्रेल एविएशन के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण उसे रुद्रप्रयाग जिले में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी, जिससे पायलट और यात्री बाल-बाल बच गए। इस घटना के बाद, डीजीसीए ने चार धाम यात्रा के हेलीकॉप्टर संचालन की निगरानी बढ़ा दी है और लाइव कैमरा फीड्स के माध्यम से इनकी सक्रिय निगरानी की जा रही है।

डीजीसीए ने हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों को निर्देश जारी किए हैं कि वे केवल बाहरी परिस्थितियों (OGE) के आधार पर ही हेलीकॉप्टर संचालन करें। इसके अलावा, डीजीसीए इस बात की भी समीक्षा कर रहा है कि जरूरत पड़ने पर चार धाम यात्रा के हेलीकॉप्टर परिचालन में कटौती की जाए।

डीजीसीए ने कहा कि सुरक्षा मानकों के उल्लंघन की संभावना को कम करने के लिए सभी संबंधित घटनाओं की जांच शुरू कर दी गई है। इसमें यांत्रिक विफलताओं, परिचालन त्रुटियों और मौसम संबंधी चुनौतियों की जांच की जाएगी।

Please share the Post to: