हल्द्वानी, उत्तराखंड: हल्द्वानी पुलिस ने बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर कवल शर्मा को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। डायरेक्टर कवल शर्मा चेक बाउंस के मामले में कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद से फरार चल रहा था। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी ने 2019 में उन्हें एक साल की सजा और ₹51.10 लाख के जुर्माने की सजा सुनाई थी।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के मुताबिक, जिले में लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने कवल शर्मा को मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित सिटी मॉल कंपाउंड रिंग रोड से गिरफ्तार किया।
क्या है मामला?
वर्ष 2013 में कवल शर्मा की मुलाकात एक स्थानीय व्यापारी की बेटी से हुई, जो एक सुपर मॉडल थी। उस समय कवल शर्मा की फिल्म “दिल्ली आई” रिलीज होने वाली थी और उन्हें पैसों की जरूरत थी। उन्होंने मॉडल से ₹35 लाख रुपये उधार लिए और वादा किया कि फिल्म रिलीज के 30 दिन के भीतर ₹50 लाख वापस करेंगे। इसके लिए कवल ने चेक भी दिए, लेकिन बैंक खाते में धनराशि न होने के कारण चेक बाउंस हो गए।
इसके बाद पीड़िता ने 2015 में अदालत में चेक बाउंस का केस दर्ज कराया। 17 जनवरी 2019 को कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराते हुए एक साल के कारावास और ₹51.10 लाख जुर्माने की सजा सुनाई। जमानत याचिका खारिज होने के बाद से वह फरार थे।
कहां रह रहा था कवल शर्मा?
पुलिस के अनुसार, कवल शर्मा मूलरूप से मशवीना शर्मा कृष्णा, 103 एवर साईन नगर, मलाड वेस्ट, मुंबई का निवासी है। हाल में वह जुहू में शिल्पा जुहू रेजिडेंसी के पीछे स्थित इलाके में रह रहा था। पुलिस ने उसे वहां दबिश देकर पकड़ा और अब उसे हल्द्वानी लाकर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।