Top Banner Top Banner
हरिद्वार: भूपतवाला में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा, पांच गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार

हरिद्वार: भूपतवाला में सेक्स रैकेट का बड़ा खुलासा, पांच गिरफ्तार, मुख्य सरगना फरार

हरिद्वार, 27 जून — उत्तर हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार रैकेट का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस की छापेमारी में तीन महिलाओं और दो पुरुषों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, जबकि रैकेट का सरगना गौरव राजपूत निवासी बिजनौर मौके से फरार होने में सफल रहा।

प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गौरव राजपूत फोन के माध्यम से लड़कियों की बुकिंग करता था और देश के विभिन्न राज्यों से महिलाओं को बुलाकर इस अवैध धंधे को संचालित करता था। गौरव ने ‘दिल्ली गेस्ट हाउस’ नामक भवन को लीज पर लेकर देह व्यापार का अड्डा बना रखा था।

गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि गौरव ही उन्हें यहां बुलाता था और ग्राहक भी उसी के संपर्क में रहते थे। पूरा रैकेट मोबाइल के माध्यम से संचालित होता था। पुलिस के अनुसार गौरव राजपूत का नेटवर्क देश के कई राज्यों तक फैला हुआ है और वह लंबे समय से हरिद्वार में सक्रिय था।

कोतवाली नगर में अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गौरव की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला ने बताया कि “शहर में अनैतिक गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर है। भूपतवाला क्षेत्र में छापेमारी के दौरान AHTU टीम को बड़ी सफलता मिली है। मुख्य आरोपी गौरव राजपूत की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।”

हरिद्वार पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समाजविरोधी तत्वों के खिलाफ स

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email