कोटद्वार। लैंसडौन तहसील में तैनात नायब नाजिर संजय जोशी को बार-बार ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और राजकीय कार्यों में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने यह कार्रवाई तत्काल प्रभाव से की है।
सूत्रों के अनुसार, संजय जोशी के खिलाफ उपजिलाधिकारी लैंसडौन द्वारा जिलाधिकारी को एक रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसमें बताया गया कि नायब नाजिर समय-समय पर बिना किसी पूर्व सूचना के कार्य से अनुपस्थित रहते थे। उनकी इस लापरवाही से सरकारी कामकाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था।
क्या थे आरोप:
- बार-बार ड्यूटी से गैरहाजिर रहना
- बिना सूचना के अनुपस्थिति
- राजकीय कार्यों में लापरवाही
- प्रशासनिक व्यवस्था में बाधा
जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से नायब नाजिर संजय जोशी को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।