टनकपुर: किरोड़ा नाले के उफान में बहा बाइक सवार युवक, SDRF और पुलिस ने बचाई जान

टनकपुर: किरोड़ा नाले के उफान में बहा बाइक सवार युवक, SDRF और पुलिस ने बचाई जान

टनकपुर-पूरणागिरी मार्ग पर रविवार को अचानक बारिश के बाद किरोड़ा नाला उफान पर आ गया, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया। इसी दौरान खटीमा से आए एक युवक ने बाइक से उफनते नाले को पार करने की कोशिश की और तेज बहाव में बहकर रोखड़ में फंस गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और टनकपुर पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और बड़ा हादसा होने से टाल दिया। युवक की पहचान खटीमा निवासी तस्लीम पुत्र लईक के रूप में हुई है।

अधिकारियों ने बरसाती नाले पार न करने की अपील करते हुए यात्रियों से सावधानी बरतने का आग्रह किया। रेस्क्यू के दौरान सीओ टनकपुर वंदना वर्मा, पुलिस बल और एसडीआरएफ के जवान मौजूद रहे। युवक ने अपनी जान बचाने के लिए टीम का आभार जताया।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email