Top Banner Top Banner
छह साल से पैर पर था 35 किलो का ट्यूमर, एम्स ऋषिकेश ने की सफल सर्जरी, युवक को मिली नई जिंदगी

छह साल से पैर पर था 35 किलो का ट्यूमर, एम्स ऋषिकेश ने की सफल सर्जरी, युवक को मिली नई जिंदगी

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश ने चिकित्सा जगत में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उत्तर प्रदेश के संभल निवासी 27 वर्षीय सलमान के पैर से 35 किलो वजनी कैंसरग्रस्त ट्यूमर को सफलतापूर्वक हटाया गया है। यह युवक पिछले छह साल से इस ट्यूमर से जूझ रहा था, जिससे उसकी जान को खतरा था।

ट्यूमर के कारण सलमान का चलना-फिरना भी लगभग बंद हो गया था। दिल्ली और मुरादाबाद के कई अस्पतालों में इलाज कराने के बाद जब कोई समाधान नहीं मिला, तो जून के पहले सप्ताह में वह एम्स ऋषिकेश पहुंचा। नौ जून को डॉक्टरों ने गंभीरता को देखते हुए तत्काल सर्जरी का फैसला लिया।

इस जटिल सर्जरी को अस्थि रोग विभाग के सर्जन डॉ. मोहित धींगरा, सीटीवीएस विभाग प्रमुख डॉ. अंशुमान दरबारी, प्लास्टिक सर्जरी विभाग की डॉ. मधुबरी वाथुल्या और उनकी टीम ने मिलकर अंजाम दिया। ट्यूमर कैंसरग्रस्त था और लगातार आकार में बढ़ रहा था, जिससे क्षेत्र में रक्त प्रवाह पर भी असर पड़ रहा था।

एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी सत्याश्री ने चिकित्सकों की टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी। सर्जरी के बाद सलमान की हालत में काफी सुधार है और वह एक नई जिंदगी की ओर बढ़ रहा है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email