ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग टि.ग. में रेड क्रॉस सोसाईटी एवं एण्टी ड्रग सेल के सामूहिक तत्वाधान में ‘‘नशा मानवता का पहला शत्रु‘‘ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में 35 से अधिक गाँवों का प्रश्नोत्तरी के आधार पर वैचारिक सर्वे किया गया जिसमें पाया गया कि सर्वे में सम्मिलित लगभग प्रत्येक गाँव नशे की समस्याओं से जूझ रहे हैं। उक्त गाँवों में अलग-अलग प्रकार के नशे प्रचलन में हैं जो कि विविध प्रकार के सामाजिक अपराधों के पीछे भी कारण बन रहे हैं। सर्वे में पाया गया कि सर्वे में सम्मिलित एक गाँव में से एक बार ड्रग्स तक का भी मामला सामने आया था।
सर्वे के उपरान्त एण्डी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ0 आदिल कुरैशी द्वारा समाज में नशे के दुष्प्रभाव तथा इससे होने वाले नुकसानों पर प्रकाश डाला गया। रेड क्रॉस सोसाईटी के नोडल डॉ0 एम एन0 नौड़ियाल द्वारा पर्यावरण दिवस पर रेड क्रॉस द्वारा आयोजित किए जाने वाले राज्यस्तरीय व्याख्यान के विषय में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया तथा साथ ही यह भी बताया कि आज नशा किस प्रकार से मानवीय मूल्यों को समाप्त कर रहा है । उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ0 अर्चना धपवाल द्वारा की गयी जिसमें डॉ0 रंजू उनियाल तथा डॉ0 मो0 इल्यास इत्यादि महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।
