Top Banner Top Banner
हरिद्वार: मां मनसा और चंडी देवी मंदिरों का रोपवे कुछ दिनों के लिए रहेगा बंद, श्रद्धालुओं को करना होगा पैदल सफर

हरिद्वार: मां मनसा और चंडी देवी मंदिरों का रोपवे कुछ दिनों के लिए रहेगा बंद, श्रद्धालुओं को करना होगा पैदल सफर

हरिद्वार। श्रद्धालुओं के लिए एक जरूरी सूचना है — हरिद्वार स्थित मां मनसा देवी और मां चंडी देवी मंदिरों का रोपवे आगामी दिनों में कुछ समय के लिए बंद रहेगा। यह निर्णय नियमित मरम्मत और रखरखाव कार्यों के चलते लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मां मनसा देवी मंदिर का रोपवे 2 जुलाई से 5 जुलाई तक, जबकि मां चंडी देवी मंदिर का रोपवे 7 जुलाई से 10 जुलाई तक बंद रहेगा। इस दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने के लिए पैदल रास्ता अपनाना होगा।

रोपवे का संचालन करने वाली उषा ब्रेको लिमिटेड के प्रबंधक मनोज डोभाल ने बताया कि हर वर्ष पर्वों और कांवड़ मेले से पहले रोपवे की मरम्मत, ऑयलिंग और अन्य तकनीकी कार्य किए जाते हैं। यह शटडाउन साल में दो बार किया जाता है, ताकि किसी भी संभावित तकनीकी खराबी से बचा जा सके और श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराई जा सके।

मरम्मत कार्य के तहत ट्रॉली, तार और अन्य यांत्रिक हिस्सों की जांच और मरम्मत की जाएगी। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे असुविधा से बचने के लिए इन तिथियों का ध्यान रखें और यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email