Top Banner Top Banner
कोटद्वार के अनुग्रह अग्रवाल ने चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षा में हासिल की सफलता, परिवार बना प्रेरणा का स्रोत

कोटद्वार के अनुग्रह अग्रवाल ने चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षा में हासिल की सफलता, परिवार बना प्रेरणा का स्रोत

कोटद्वार, 9 जुलाई 2025:
गोविन्दनगर कोटद्वार निवासी अनुग्रह अग्रवाल, पुत्र प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल, ने चार्टर्ड एकाउंटेंट (ICAI) की अंतिम परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अनुग्रह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.कॉम (ऑनर्स) प्रथम श्रेणी में पास की और इसके बाद सीए की कठिन परीक्षा पास की।

अनुग्रह एक प्रतिभाशाली और मेहनती छात्र रहे हैं। उनका परिवार भी उपलब्धियों से भरा है। उनकी बड़ी बहन दुबई में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं, जबकि दूसरी बहन भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थान BARC (भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर), मुंबई में प्रथम श्रेणी राजपत्रित परमाणु वैज्ञानिक के पद पर सेवारत हैं।

अनुग्रह के पिता प्रो. विजय कुमार अग्रवाल, पिछले 40 वर्षों से उत्तराखंड सरकार में उच्च शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रहे हैं और वर्तमान में राजकीय स्नातकोत्तर व्यावसायिक महाविद्यालय, बनास (पैठाणी) में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्राचार्य (Best Principal of the Year) का सम्मान भी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से प्राप्त हुआ है।

उनकी माता श्रीमती शशि अग्रवाल एक सफल गृहिणी हैं, जिन्होंने परिवार को एकजुट और प्रेरणादायक बनाए रखा।

अनुग्रह की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है और वे युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरे हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email