मुख्यमंत्री धामी ने खेत में की धान रोपाई, कहा- किसानों का परिश्रम है हमारी संस्कृति की जड़

मुख्यमंत्री धामी ने खेत में की धान रोपाई, कहा- किसानों का परिश्रम है हमारी संस्कृति की जड़

उत्तराखंड के खटीमा स्थित नगरा तराई क्षेत्र में शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने खेत में धान की रोपाई कर खेती-बाड़ी से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। इस अवसर पर उन्होंने किसानों के श्रम, त्याग और समर्पण को नमन करते हुए कहा कि अन्नदाता केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा के भी संवाहक हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस अनुभव को साझा करते हुए लिखा, “खटीमा के नगरा तराई में अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के श्रम, त्याग और समर्पण को अनुभव कर पुराने दिनों का स्मरण किया।”

इस दौरान मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमियादेव, इंद्रदेव और मेघ देव की वंदना कर पारंपरिक आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है और उनके कल्याण के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।

Please share the Post to: