12वें स्मृति सम्मान समारोह में राहुल कोटियाल सहित कई सम्मानित, “शिक्षा की अलख” पुस्तक का विमोचन

12वें स्मृति सम्मान समारोह में राहुल कोटियाल सहित कई सम्मानित, “शिक्षा की अलख” पुस्तक का विमोचन

उत्तरकाशी (धौंत्री): कामरेड कमला राम नौटियाल की स्मृति में आयोजित 12वां स्मृति सम्मान समारोह उनके पैतृक गांव धौंत्री (गाजणा) में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर “शिक्षा की अलख: चन्द्रपुरी का स्कूल और उसकी विरासत” पुस्तक का विमोचन किया गया।

समारोह में बारामासा डिजिटल न्यूज़ चैनल के राहुल कोटियाल सहित कई प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डी.पी. बलोनी (DFO उत्तरकाशी), अति विशिष्ट अतिथि डॉ. उमेश गैरोला, और संरक्षिका श्रीमती कमला नौटियाल ने दीप प्रज्वलन कर की।

मुख्य अतिथि डी.पी. बलोनी ने कहा कि बचपन से ही उन्होंने कामरेड नौटियाल को एक ईमानदार और जन संघर्षों के प्रतीक नेता के रूप में देखा। उन्होंने बताया कि रामलीला का आयोजन उत्तरकाशी में सबसे पहले नौटियाल जी ने ही करवाया था। प्रकृति से उनका गहरा जुड़ाव था और उन्होंने उत्तराखंड की लगभग हर चोटी पैदल नापी थी।

प्रधानाचार्य शांति प्रसाद नौटियाल ने कहा कि कमला राम नौटियाल ने 1962 में विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद इस क्षेत्र में शिक्षा की नींव रखी। आज उनका स्कूल एक उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान के रूप में पहचाना जाता है।

डॉ. उमेश गैरोला ने कहा कि नई पीढ़ी को कामरेड नौटियाल से प्रेरणा लेनी चाहिए। वे जीवनभर जनता के अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहे।

डॉ. आशीष थपलियाल ने बताया कि अमेरिका से लौटने के बाद पिछले 6 वर्षों में उन्होंने क्षेत्र के छात्र-छात्राओं और महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया है। वहीं, डॉ. दिनेश भट्ट ने कामरेड के साथ बिताए समय की स्मृतियां साझा कीं।

राहुल कोटियाल ने इस अवसर पर कामरेड के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का उल्लेख करते हुए युवाओं से सोशल मीडिया पर गुणवत्तापूर्ण सामग्री साझा करने की अपील की।

प्रो. मधु थपलियाल ने कहा कि राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज धौंत्री की स्थापना, संघर्ष और विकास का श्रेय कामरेड नौटियाल व उनके साथियों को जाता है। विमोचित पुस्तक “शिक्षा की अलख” इसी इतिहास पर आधारित है।

समारोह में श्रीमती भूमि चंदोला, मंच संरक्षिका, तथा अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। मंच की ओर से किशन चंद्र कुडियाल (संस्थापक), दीपक राणा (सचिव), कल्पना नौटियाल (उपाध्यक्ष), और रेखा (डिजिटल प्रभारी) सहित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।

सम्मानित किए गए –

ग्रामीण उद्यमी महिलाएं

१. श्रीमती रीना देवी, श्रीमती मथुरा देवी, श्रीमती पुष्पा, श्रीमती सजना – ग्राम गढ़

२. श्रीमती इंद्रा नौटियाल – ग्राम धौंत्री

३. श्रीमती मंजू चौहान, श्रीमती विनीता चौहान, श्रीमती रजनी- ग्राम चौन्दियाट गाँव

चिकित्सक एवं पत्रकार

१. डॉ० दिनेश भट्ट, डॉ० विकास सेमवाल, डॉ शोभित भट्ट – गाजणा पट्टी के चिकित्सक

२. श्री राहुल कोटियाल – बारामासा संस्थापक एवं एडिटर

सीएसआईआर नेट में 120 आल इंडिया रैंक

१. कु० प्राची नौटियाल – सीएसआईआर नेट में 120 आल इंडिया रैंक – 99.3 पर्सेंटाइल

वाद्य यंत्र एवं लोक संस्कृति के संरक्षण हेतु

१. श्री राजू दास – वाद्य यंत्र एवं लोक संस्कृति के संरक्षण हेतु