देहरादून, 1 जुलाई 2025 — उत्तराखंड के खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) को अपना भव्य क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से हरी झंडी मिल गई है। बीसीसीआई की इस स्वीकृति से राज्य में न केवल खेल के नए अवसर पैदा होंगे, बल्कि पर्यटन और रोजगार को भी नया बल मिलेगा।
जय शाह से मुलाकात में मिला आश्वासन
CAU के सचिव महिम वर्मा ने हाल ही में दिल्ली में BCCI सचिव जय शाह से मुलाकात की। इस दौरान जय शाह ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) की सफलता की सराहना की और हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने CAU का बजट बढ़ाने की घोषणा की और उत्तराखंड में सालाना पुरस्कार समारोह में स्वयं आने का वादा भी किया।
जल्द उत्तराखंड आएगी बीसीसीआई की टीम
BCCI अब जल्द ही स्टेडियम निर्माण के लिए उपयुक्त स्थल के चयन हेतु टीम उत्तराखंड भेजेगी। यह स्टेडियम न केवल घरेलू टूर्नामेंटों बल्कि आईपीएल जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी में भी सक्षम होगा।
अंतरराष्ट्रीय स्तर की संभावनाएं
महिम वर्मा का मानना है कि यह स्टेडियम उत्तराखंड को खेलों के वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करेगा। अफगानिस्तान समेत कई देशों की टीमें भी इसे अपने “होम ग्राउंड” के तौर पर उपयोग कर सकती हैं। इससे पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी और लोकल रोजगार को सीधा फायदा होगा।
भविष्य के लिए बड़ी उम्मीदें
BCCI के इस समर्थन से उत्तराखंड में क्रिकेट को नई उड़ान मिलने की पूरी उम्मीद है। खेल संरचना में यह बड़ा निवेश राज्य को खेलों का हब बना सकता है। युवाओं को यहीं पर बेहतर प्रशिक्षण और अवसर मिलेंगे।