काशीपुर की सूर्या फैक्ट्री में हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, 1 की मौत, 10 घायल

काशीपुर की सूर्या फैक्ट्री में हाइड्रोजन सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, 1 की मौत, 10 घायल

काशीपुर, 10 जुलाई 2025: उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में सूर्या रोशनी लिमिटेड फैक्ट्री में गुरुवार सुबह करीब 11:30 बजे हाइड्रोजन सिलेंडर में भीषण विस्फोट हुआ। हादसे में 1 व्यक्ति की मौत और 10 लोग घायल हो गए हैं। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।

फैक्ट्री परिसर सील, राहत-बचाव कार्य जारी

विस्फोट के बाद फैक्ट्री परिसर को सील कर दिया गया है और सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। फैक्ट्री में धुएं का गुबार और अफरा-तफरी का माहौल रहा

फैक्ट्री के एचआर हेड संजीव का कहना है कि सिर्फ एक महिला को मामूली चोट आई, लेकिन चश्मदीदों के मुताबिक, अंदर मौजूद कई कर्मचारी झुलसे हैं और कुछ की हालत गंभीर है।

मेयर ने पुष्टि की मौत की

काशीपुर के मेयर दीपक बाली ने पुष्टि की है कि धमाके में 1 व्यक्ति की मौत और 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Please share the Post to: