ऋषिकेश में झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, एम्स में भर्ती; पुलिस जांच में जुटी

ऋषिकेश में झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, एम्स में भर्ती; पुलिस जांच में जुटी

ऋषिकेश, 24 जुलाई: शहर में मानवता को झकझोर देने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आईडीपीएल हॉकी ग्राउंड के पास झाड़ियों में एक लावारिस नवजात शिशु मिलने से सनसनी फैल गई। नवजात को तत्काल उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

मॉर्निंग वॉक के दौरान मिला नवजात

गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे, एक स्थानीय निवासी मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। हॉकी ग्राउंड के पास से गुजरते समय उसे झाड़ियों के बीच से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जब वह पास गया तो एक नवजात शिशु झाड़ियों में पड़ा मिला, जिसकी सूचना तुरंत चीता पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश भेजा गया।

जन्म के तुरंत बाद फेंका गया बच्चा

एम्स के डॉक्टरों के अनुसार, शिशु का जन्म घटना से 1 से 2 घंटे पूर्व ही हुआ था, और उसे जन्म के तुरंत बाद झाड़ियों में फेंक दिया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि शिशु फिलहाल स्वस्थ है और उसे निक्कू वार्ड में चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

CCTV कैमरे निकले खराब, पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की, लेकिन अधिकांश कैमरे खराब स्थिति में पाए गए। अब पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया:

“हम जल्द ही उस व्यक्ति और महिला की पहचान कर लेंगे, जिन्होंने नवजात को फेंका। सभी पहलुओं से जांच जारी है।”

एम्स पीआरओ संदीप कुमार ने बताया:

“बच्चे को NICU (निक्कू) वार्ड में भर्ती किया गया है और उसकी स्थिति फिलहाल सामान्य है। डॉक्टरों की टीम उसकी लगातार निगरानी कर रही है।”