जय देवभूमि फाउंडेशन की पहल पर कारगिल विजय दिवस पर 4 किमी की मैराथन आयोजित

जय देवभूमि फाउंडेशन की पहल पर कारगिल विजय दिवस पर 4 किमी की मैराथन आयोजित

करगिल विजय दिवस पर होने वाली मिनी मैराथन की रूप रेखा के विषय में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई व विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के लिए सभी को उनके कार्यों के विषय में अवगत करवाया गया ।

26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर एक मिनी हाफ मैराथन का आयोजन जो प्रातः 5 बजे से देवीमंदिर से शुरू होकर शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति पुस्तकालय दुर्गापुरी चौराहे में आकर समाप्त होगी ।

यह मैराथन 4km की होगी। जिसमें सभी वर्गों को मिलाकर कुल 1100 रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो चुके है ।ओपन वर्ग (पुरुष महिला) 200 प्रतिभागी , विद्यालय स्तर(बालक , बालिका)550 प्रतिभागी, एवं 50 भूत पूर्व सैनिकों भी इसमें प्रतिभाग करेंगे एवं जीबीएस कैंप कोटद्वार के 300 अग्निवीर कारगिल विजय दिवस मिनी मैराथन का मुख्य आकर्षण होंगे, जो इस आयोजन में देशभक्ति और प्रेरणा का संचार करेंगे। उनकी भागीदारी धावकों और दर्शकों, दोनों में ऊर्जा का संचार करेगी और भारतीय सशस्त्र बलों के शौर्य और बलिदान को श्रद्धांजलि देगी।

कारगिल विजय दिवस कारगिल युद्ध के नायकों को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, और यह मिनी मैराथन उनकी वीरता को याद करने का एक उपयुक्त तरीका है। अग्निवीरों की उपस्थिति निस्संदेह इस आयोजन के उत्साह और जोश को बढ़ाएगी । बैठक की अध्यक्षता कर रहे जय देवभूमि फाउंडेशन के संरक्षक सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्रपाल पटवाल जी द्वारा बताया गया हर साल कारगिल विजय दिवस पर संस्था द्वारा मिनी हाफ मैराथन का आयोजन कराया जाता है हर साल प्रतिभागियों की संख्या बढ़ रही है जो कि कहीं ना कहीं युवाओं में एवं शहर के आम जनों में देश के प्रति समर्पण भाव एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को दर्शाता है|