एक कमजोर पासवर्ड की वजह से लॉजिस्टिक्स कंपनी की तबाही
Cyber Attack: आजकल की डिजिटल दुनिया में जहां एक तरफ चीजें बहुत आसान हो गई हैं। वहीं, इसकी वजह से लोगों के लिए परेशानी भी खड़ी हो गई है। इसके चलते बड़ी संख्या में हर रोज लोग डिजिटल फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं. लेकिन आज हम आपको एक हैरान करने वाली घटना के बारे में बता रहे हैं जहां केवल एक आसान पासवर्ड की वजह से 700 लोगों की जॉब चली गई और एक पूरी कंपनी बंद हो गई.
घटना के अनुसार यूके की 158 वर्षीय KNP लॉजिस्टिक्स (Knights of Old) कंपनी पर रैंसमवेयर हमला हुआ। यह हमला एक कर्मचारी के कमजोर पासवर्ड के कारण बताया जा रहा है। अटैक में साइबर हमले में कंपनी का पूरा डाटा लॉक यानी एन्क्रिप्ट कर दिया गया। अकीरा (Akira) नाम के रैंसमवेयर को हमलावर गैंग द्वारा इस्तेमाल कर साल 2023 में इस कंपनी पर साइबर हमला किया गया और कंपनी का डाटा एन्क्रिप्ट कर लॉक कर दिया। फिर हमलावरों/हैकर्स द्वारा कंपनी से लाखों पाउंड ( £5 मिलियन) की फिरौती मांगी गई।
बीमा और सुरक्षा फ़ेल: कंपनी के पास साइबर बीमा भी था, और वे मानक आईटी सुरक्षा उपायों का पालन कर रहे थे। परन्तु कंपनी के कर्मचारी के कमजोर पासवर्ड हैकर द्वारा डाटा लॉक किया गया और डाटा के बेकअप सिस्टम की कमी के कारण कंपनी का डाटा वापस नहीं लिया जा सका। अतः सिर्फ पासवर्ड मजबूत रखना ही पर्याप्त नहीं है। मल्टि‑फैक्टर ऑथेंटिकेशन, मजबूत बैकअप, निगरानी और सुरक्षा-संस्कृति का भी होना जरूरी है।
अंत तह हैकर्स/हमलावरों द्वारा मांगी गई फिरौती की राशि कंपनी द्वारा भुगतान नहीं कर सकने के कारण कंपनी का काम बंद हो गया। जिसके कारण 700 लोगों की नौकरी चली गई।
Related posts:
- xAI: मस्क ने लॉन्च की एआई कंपनी, चैटजीपीटी तकनीक को मिल सकती है चुनौती
- जयपुर के नीरज शर्मा को फेसबुक ने क्यों दिया 38 लाख का इनाम, जानिए पूरी वजह
- ग्राफिक एरा में अर्थ ऑब्जर्वेशनल डाटा पर कार्यशाला शुरू, आपदाओं से निपटने को नई खोज करें
- अडाणी की कंपनी को हासिल हुई एक और उपलब्धि…
- उत्तराखंड : दुःखद गंगा में नहाते समय बह गईं तीन बच्चियां, दो की मौत
- भारतीय स्पेस कंपनी द्वारा Young Scientist India प्रतियोगिता का आयोजन, फॉर्म भरने की जानकारी के लिए पढ़े