Top Banner Top Banner
हल्द्वानी की शिवांगी पांडेय ने रचा इतिहास, युगांडा पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

हल्द्वानी की शिवांगी पांडेय ने रचा इतिहास, युगांडा पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

हल्द्वानी, 13 जुलाई 2025 — उत्तराखंड की प्रतिभा ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का परचम लहराया है। हल्द्वानी स्थित इंस्पिरेशन स्कूल की छात्रा शिवांगी पांडेय ने युगांडा की राजधानी कंपाला में आयोजित युगांडा इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025 में महिला सिंगल्स वर्ग में स्वर्ण पदक और डबल्स वर्ग में कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड और भारत का नाम रोशन किया।

लगातार दूसरी बार पदक

1 से 6 जुलाई तक चली इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शिवांगी का प्रदर्शन सराहनीय रहा। खास बात यह है कि शिवांगी ने पिछले वर्ष 2024 में भी डबल्स वर्ग में कांस्य पदक जीता था। इस बार उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से स्वर्ण पर कब्जा जमाकर नया इतिहास रच दिया।

इस उपलब्धि पर इंस्पिरेशन स्कूल के प्रबंधन, शिक्षकों और छात्रों ने हर्ष व्यक्त किया। स्कूल प्रशासन ने कहा कि शिवांगी की मेहनत, समर्पण और संघर्ष ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है और वे आने वाले युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई हैं।

भविष्य की संभावनाएं मजबूत

शिवांगी की इस ऐतिहासिक जीत के साथ न केवल प्रदेश में हर्ष की लहर है, बल्कि खेल जगत में भी उनके उज्ज्वल भविष्य की उम्मीदें और प्रबल हो गई हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email