पैर फिसलने से खाई में गिरकर सैनिक वीरेंद्र सिंह का निधन, एक दिन पहले ही छुट्टी पर आए थे घर

पैर फिसलने से खाई में गिरकर सैनिक वीरेंद्र सिंह का निधन, एक दिन पहले ही छुट्टी पर आए थे घर

देवाल (चमोली), 25 जुलाई: चमोली जिले के देवाल विकासखंड स्थित चौड़ गांव में एक दर्दनाक हादसे में भारतीय सेना के जवान वीरेंद्र सिंह (35) का निधन हो गया। जवान एक दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे, लेकिन बुधवार देर शाम गांव लौटते समय पैर फिसलने से वह लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गए।

रात में ग्रामीणों ने शुरू किया रेस्क्यू

हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और वीरेंद्र सिंह को खाई से निकालकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।

लैंसडौन में थे तैनात, मंगलवार को आए थे छुट्टी पर

वीरेंद्र सिंह 12 गढ़वाल राइफल, लैंसडौन में तैनात थे। वह मंगलवार को छुट्टी लेकर गांव आए थे, और बुधवार को किसी अन्य गांव से लौटते समय यह दुर्घटना हुई।

गांव में छाया शोक

वीरेंद्र सिंह चौड़ गांव निवासी व पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख हरेंद्र सिंह कोटड़ी के छोटे भाई थे। उनकी आकस्मिक मृत्यु से गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने बताया कि वीरेंद्र न केवल एक कर्तव्यनिष्ठ सैनिक थे, बल्कि समाज में भी उनका व्यवहार सौम्य व प्रेरणादायक था।