देवप्रयाग के पास बाइक दुर्घटना में दो श्रद्धालु घायल, एक गिरा 200 मीटर गहरी खाई में…

देवप्रयाग के पास बाइक दुर्घटना में दो श्रद्धालु घायल, एक गिरा 200 मीटर गहरी खाई में…

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला देवप्रयाग थाना क्षेत्र का है, जहां मूल्या गांव से करीब 500 मीटर आगे एक बाइक दुर्घटना में दो श्रद्धालु घायल हो गए। दोनों श्रीनगर की ओर जा रहे थे।

बाइक हुई अनियंत्रित, एक श्रद्धालु गिरा गहरी खाई में
होंडा शाइन बाइक के अनियंत्रित होकर फिसलने से मिंटू मिश्रा (27 वर्ष), निवासी सुंदर विहार, नई दिल्ली, सड़क पर गिरकर घायल हो गया। वहीं बाइक पर सवार रमेश मिश्रा (30 वर्ष), निवासी लिलवा, हावड़ा, पश्चिम बंगाल, बाइक समेत करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे की सूचना मिलते ही थाना देवप्रयाग ने श्रीनगर पोस्ट को अवगत कराया। इसके बाद SDRF की श्रीनगर टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। खाई में गिरे रमेश मिश्रा को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया।

दोनों को पहुंचाया गया अस्पताल
दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल श्रीनगर भेजा गया। पुलिस और प्रशासन ने श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान सतर्क रहने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

Please share the Post to: