उत्तराखंड: जुलाई में सस्ता होगा बिजली बिल, उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत

उत्तराखंड: जुलाई में सस्ता होगा बिजली बिल, उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत

उत्तराखंड के लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। जुलाई माह में आने वाले बिजली बिलों में “फ्यूल एंड पावर पर्चेज कास्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए)” मद के तहत 24 पैसे से लेकर 100 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट दी जाएगी। यह राहत घरेलू, अघरेलू, औद्योगिक और कृषि सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं को मिलेगी।

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के आदेश के अनुसार, जब किसी माह में बिजली खरीद की वास्तविक लागत तय दरों से कम होती है, तो उसका लाभ उपभोक्ताओं को एफपीपीसीए के रूप में छूट देकर दिया जाता है। इसी क्रम में जुलाई में उपभोक्ताओं को कम दर पर बिजली बिल मिलने जा रहा है।

यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब महंगाई से आम उपभोक्ता पहले से ही दबाव में हैं, ऐसे में बिजली बिल में मिलने वाली यह राहत थोड़ी राहत जरूर देगी।

Please share the Post to: