Top Banner Top Banner
CBI अफसर बनकर डॉक्टर के घर घुसा ठग,  घंटों की तलाशी के बाद खाली हाथ भागा

CBI अफसर बनकर डॉक्टर के घर घुसा ठग, घंटों की तलाशी के बाद खाली हाथ भागा

किच्छा (उधम सिंह नगर): किच्छा कोतवाली क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर होम्योपैथी डॉक्टर और उनकी पत्नी को दो घंटे तक बंधक बना लिया। आरोपी ने घर और क्लिनिक में नकदी व सामान की तलाश की, लेकिन जब कुछ हाथ नहीं लगा तो कैश का इंतजाम करने की धमकी देकर फरार हो गया।

घटना किच्छा के आवास विकास कॉलोनी की है, जहां डॉ. गौरांग मोहपात्रा अपने घर से ही होम्योपैथी क्लिनिक संचालित करते हैं। बुधवार दोपहर करीब 2 बजे सूट-बूट पहने एक शख्स क्लिनिक पहुंचा और खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। उसने डॉक्टर और उनकी पत्नी का मोबाइल छीनकर घर व क्लिनिक की तलाशी शुरू कर दी।

डॉक्टर के मुताबिक, आरोपी ने नकदी न मिलने पर दोनों को गोली मारने की धमकी दी और करीब दो घंटे तक हाउस अरेस्ट करके रखा। जब कुछ भी नहीं मिला तो कैश का इंतजाम करने की बात कहकर आरोपी वहां से फरार हो गया।

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी डॉक्टर से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सीओ सितारगंज भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है और सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email