देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अपने कैंप कार्यालय में माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले चंपावत निवासी अंडर ऑफिसर वीरेंद्र सिंह सामंत से आमंत्रित कर भेंट की। मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी और उनको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
हाल ही में माउंट एवरेस्ट अभियान 2025 के तहत भारतीय सेना और एनसीसी कैडेट्स के दल ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी को सफलतापूर्वक फतह किया। इस दल में एनसीसी के सदस्य के रूप में उत्तराखंड के वीरेंद्र सिंह सामंत ने भी हिस्सा लिया और पर्वतारोहण में अपनी अदम्य साहस व दृढ़ संकल्प का परिचय दिया।