गैरसैंण/चमोली: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मंगलवार से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रतिभाग करेंगे। सीएम धामी सोमवार पूर्वाह्न हेलिकॉप्टर से भराड़ीसैंण पहुंचे, जहां हेलीपैड पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान सैरिमोनियल ड्रेस में पुलिस के जवानों ने सलामी देकर अभिवादन किया।
जानकारी के अनुसार, मानसून सत्र के दौरान सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखे तेवर देखने को मिल सकते हैं। वहीं, इस बार सदन में आपदा प्रबंधन और हाल के प्राकृतिक आपदाओं से जुड़े मुद्दों के प्रमुखता से उठने की संभावना है।