नई दिल्लीः ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) एक बार फिर डायमंड लीग (Diamond League Final 2025) का खिताब अपने नाम नहीं कर पाए। नीरज ने गुरुवार को खेले गए फाइनल में लगातार तीसरी बार दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं जर्मनी के स्टार एथलीट जूलियन वेबर (Julian Weber) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी जीत ली।
जूलियन वेबर ने प्रतियोगिता में दो बार 90 मीटर से ज्यादा की दूरी तक भाला फेंककर सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया और खिताब अपने नाम किया।
नीरज चोपड़ा ने शुरुआती प्रयास में 84.35 मीटर लंबा थ्रो किया। पांचवें राउंड तक वह तीसरे स्थान पर बने रहे, लेकिन अंतिम प्रयास में 85.01 मीटर थ्रो कर उन्होंने दूसरा स्थान सुनिश्चित किया।
गौरतलब है कि नीरज ने 2012 लंदन ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केशोर्न वाल्कोट को पीछे छोड़ा। वाल्कोट ने 84.95 मीटर का थ्रो किया और तीसरे स्थान पर रहे।