Top Banner Top Banner
उत्तराखंड में नकली दवा फर्जीवाड़ा का पर्दाफाश, हिमाचल का फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार

उत्तराखंड में नकली दवा फर्जीवाड़ा का पर्दाफाश, हिमाचल का फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार

देहरादून/बद्दी। उत्तराखंड एसटीएफ ने नकली दवाइयों का बड़ा नेटवर्क उजागर करते हुए हिमाचल प्रदेश के बद्दी से फैक्ट्री मालिक विजय कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया है। आरोपित लंबे समय से ब्रांडेड कंपनियों के नाम और क्यूआर कोड की प्रिंटिंग कर नकली दवाइयों की पैकिंग तैयार कर सप्लाई करता था।

एसटीएफ की कार्रवाई में अब तक छह लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। जांच में सामने आया है कि गिरोह ब्रांडेड कंपनियों की जीवन रक्षक दवाइयों की हुबहू नकल तैयार कर बाजार में बेचता था, जिससे आमजन के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा पैदा हो रहा था।

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपित विजय पांडेय अपने एसवी फायल कंपनी (बद्दी, हिमाचल) से एल्यूमिनियम फॉयल रोल पर दवा कंपनियों के नाम और क्यूआर कोड छापकर सप्लाई करता था। वर्ष 2021 में उसने फर्जी आईडी पर मोबाइल सिम भी उपलब्ध कराया, जिसका इस्तेमाल नेटवर्क के संचालन में हुआ।

इससे पहले, गिरोह के पांच सदस्य—संतोष कुमार, नवीन बंसल, आदित्य काला, देवी दयाल गुप्ता और पंकज शर्मा—गिरफ्तार किए जा चुके हैं। पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं और एसटीएफ अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

फिलहाल गिरफ्तार आरोपित से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नकली दवा कारोबार से न केवल लोगों की जान खतरे में पड़ती है, बल्कि राजस्व को भी भारी नुकसान होता है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email