भाजपा के पूर्व विधायक की पत्नी से 47 लाख की ठगी, निवेश के नाम पर लगाया झांसा

भाजपा के पूर्व विधायक की पत्नी से 47 लाख की ठगी, निवेश के नाम पर लगाया झांसा

देहरादून: भाजपा के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके किसी बयान या विवाद नहीं, बल्कि उनकी पत्नी देवयानी सिंह के साथ हुई ठगी है। देवयानी सिंह ने डालनवाला थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि पारिश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल और सन्नी अग्रवाल नामक आरोपियों ने निवेश के नाम पर उनसे 47 लाख रुपये ठग लिए।

देवयानी सिंह ने बताया कि उन्हें बड़े मुनाफे का झांसा देकर यह राशि निवेश के लिए ली गई थी, लेकिन न तो मुनाफा मिला और न ही मूल धन वापस किया गया। इसके अलावा उनके फर्जी हस्ताक्षर कर कुछ कागजात तैयार किए गए हैं, जिससे किसी बड़ी साजिश की आशंका भी जताई जा रही है।

उन्होंने बताया कि रकम की वापसी के लिए उन्होंने कई बार आरोपियों से संपर्क किया, लेकिन हर बार उन्हें बहला-फुसलाकर टाल दिया गया। देवयानी सिंह ने यह भी दावा किया कि आरोपी सन्नी अग्रवाल के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही साक्ष्य जुटाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे भारी मुनाफे के झांसे में न आएं और अपने धन का निवेश सोच-समझकर करें।