स्वास्थ्य विभाग ने डिप्टी सीएमएचओ को किया निलंबित, सेवा आचरण उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग ने डिप्टी सीएमएचओ को किया निलंबित, सेवा आचरण उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के चलते उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। चमोली के प्रभारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मो. शाह हसन को सेवा आचरण नियमों के उल्लंघन पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। डॉ. हसन पर रुद्रप्रयाग के तिलणी क्षेत्र में शराब के नशे में स्कॉर्पियो से दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मारने का गंभीर आरोप है, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए।

3 अगस्त को प्राप्त रिपोर्ट में उनके शराब सेवन और लापरवाही की पुष्टि हुई। शासन ने इसे अत्यंत गंभीर मानते हुए राज्यपाल की स्वीकृति से निलंबन की कार्रवाई की। निलंबन अवधि में उन्हें रुद्रप्रयाग मुख्यालय में रहकर विभागीय जांच में सहयोग के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने स्पष्ट किया कि सरकार की “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत कोई भी अधिकारी सेवा दायित्वों की अनदेखी करेगा, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर डॉ. हसन के विरुद्ध और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email