आज दिनांक 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में ‘स्वतंत्रता पर्व कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम का प्रारम्भ ध्वजारोहण के साथ किया गया उसके पश्चात वाणिज्य संकाय के प्राध्यापक डॉ अनुराग शर्मा ने उच्च शिक्षा निदेशक हल्द्वानी के संदेश को महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा छात्र/छात्राओं को पढ़कर सुनाया |
महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा छात्र/छात्राओं ने भारत की सेना को श्रधांजलि देते हुए वॉल ऑफ हीरोज पर पुष्पांजलि अर्पित की |
महाविद्यालय की बी.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कुमकुम भारद्वाज, बी.कॉम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा वैशाली तथा रिया ने स्वतंत्रता दिवस की सार्थकता पर अपने विचार प्रेषित किए |
बी.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा आकृति बिष्ट, सारिका नेगी तथा सिमरन आर्य ने ‘ए मेरे वतन के लोगो’ देशभक्ति गीत गाकर सभी को आनंदित कर दिया | बी.एस.सी. तृतीय सेमेस्टर के छात्र अलंकृत कंडारी तथा अमन डोबरियाल ने स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामानाएं दी |
बी.ए.प्रथम सेमेस्टर की छात्रा मोना ने गाँधी जी पर सुन्दर गीत प्रस्तुत किया | बी.ए प्रथम सेमेस्टर के छात्र दिव्यांशु ने देशभक्ति गीत ‘तलवारों पर सर वार’ दिए गाकर सभी में जोश भर दिया | महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार मित्तल जी ने छात्र /छात्राओं से आजादी के सही मायने को जानने का विचार दिया तथा देश के विकास में कार्य करने का आह्वान किया |
वाणिज्य संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ. दिवाकर बौद्ध ने स्वतंत्रता के सही मायने कहानी के द्वारा समझाए तथा सभी को अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाने का विचार साझा किया |
डॉ अनुराग शर्मा ने आजादी के नायको को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ साथ भारत देश की वर्ष 1947 से अभी तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा देश के उज्जवल भविष्य की कामना की |
संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्षा श्रीमति गीता ने उन्नत भारत का विचार साझा किया तथा छात्र/छात्राओं से देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए कहा | कार्येक्रम मेंधराली उत्तरकाशी में आई आपदा में पीड़ित व्यक्तियों के प्रति भी संवेदना ज्ञापित की गई |
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुराग शर्मा द्वारा किया गया | कार्यक्रम में श्री भारत सिंह रावत, कुसुम भंडारी, शैलेश घनसेला, जयदेव सिंह बिष्ट,जयदीप नेगी, आशुतोष रावत, सुमन नेगी, रोहन वेद, संजय कंडारी, जितेंद्र, रविंद्र गुसाईं, अजय रावत, सन्नी नेगी, पवन, रानी तथा महाविद्यालय के अनेक छात्र उपस्थित रहे |