ऋषिकेश। ऋषिकेश के युवा बिजनेसमैन योगेश भट्ट ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्हें बिजनेस एक्सीलेंसी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान ने योगेश भट्ट को यह अवार्ड प्रदान किया।
योगेश भट्ट को यह सम्मान डायरेक्ट सेल और मार्केटिंग के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया गया है। भट्ट वर्तमान में एक्सप्लोसिव फैशन क्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार व्यवसायिक उत्कृष्टता और प्रदर्शन को पहचानने के लिए दिया जाता है। उनकी इस उपलब्धि पर ऋषिकेश के लोगों ने गर्व और खुशी जताई है।