हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आई है। शिवालिक नगर स्थित मशहूर होटल कारोबारी और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कुलबीर चौधरी के घर दिनदहाड़े डकैती की वारदात हुई है। बदमाशों ने घर में घुसकर उनकी बेटी को गन प्वाइंट पर बंधक बनाया और घर से लाखों के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए।
सूत्रों के अनुसार, हथियारों से लैस तीन बदमाश घर में घुसे और युवती की कनपटी पर पिस्टल सटाकर वारदात को अंजाम दिया। डकैत घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर और कारोबारी की लाइसेंसी रिवाल्वर भी साथ ले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। वहीं, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
एसएसपी का कहना है कि पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार करेगी, हालांकि सीसीटीवी की डीवीआर गायब होने से जांच में चुनौतियां बढ़ गई हैं।