क्लेमेनटाउन स्थित नवदुर्गा मंदिर में शिव महापुराण कथा का हवन-पूजन व भंडारे के साथ समापन

क्लेमेनटाउन स्थित नवदुर्गा मंदिर में शिव महापुराण कथा का हवन-पूजन व भंडारे के साथ समापन

देहरादून। क्लेमेनटाउन स्थित नवदुर्गा मंदिर में चल रही ग्यारह दिवसीय शिव महापुराण कथा का शुक्रवार को हवन-पूजन और भंडारे के साथ विधिवत समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नवदुर्गा कीर्तन मंडली की महिलाओं ने हवन-पूजन और आरती की। इसके बाद श्रद्धालुओं को भंडारे में प्रसाद वितरित किया गया।

कथा वाचक नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने भगवान शिव की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि वे दयालु और भक्त वत्सल हैं तथा सच्चे मन से मांगी गई मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं। उन्होंने द्वादश ज्योतिर्लिंग की कथा का विस्तार से वर्णन किया।

कार्यक्रम में साध्वी मां देवेश्वरी, सत्तेश्वरी मुंडेपी, ऊषा कुण्डलिया, अनीता जदली, ऊषा रावत, बबली असवाल, मंजू कोटनाला, अंजू विष्ट, सम्पूर्णानंद मुंडेपी, रमेश जदली, उषा धस्माना, उमेद सिंह रौथाण, पं. संजय डोबरियाल, पं. मुकेश नौडियाल, संगीताचार्य रवि जोशी, गोल्डी नौटियाल सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email