Top Banner Top Banner
उत्तराखंड में इस साल समूह-ग के 1098 पदों पर होगी भर्ती, UKSSSC ने जारी किया वार्षिक कैलेंडर

उत्तराखंड में इस साल समूह-ग के 1098 पदों पर होगी भर्ती, UKSSSC ने जारी किया वार्षिक कैलेंडर

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वर्ष 2025-26 के लिए समूह-ग भर्ती परीक्षाओं का वार्षिक कार्यक्रम जारी कर दिया है। आयोग ने विभिन्न विभागों में होने वाली सीधी भर्तियों के लिए विज्ञापन और परीक्षाओं की संभावित तिथियां घोषित कर दी हैं। इस बार कुल 1098 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

भर्ती कार्यक्रम की मुख्य बातें:

  • वन दरोगा (124 पद): विज्ञापन 28 अक्तूबर 2025, परीक्षा 5 अप्रैल 2026।
  • सहायक समीक्षाधिकारी/वैयक्तिक सहायक: टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा 17 नवम्बर 2025।
  • उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग सदस्य (20 पद): साक्षात्कार 15 दिसम्बर 2025।
  • सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा शिक्षक, 128 पद): विज्ञापन 12 सितम्बर 2025, परीक्षा 18 जनवरी 2026।
  • विशेष तकनीकी योग्यता (62 पद): विज्ञापन 26 सितम्बर 2025, परीक्षा 1 फरवरी 2026।
  • वाहन चालक (37 पद): विज्ञापन 15 अक्तूबर 2025, परीक्षा 22 फरवरी 2026, ड्राइविंग टेस्ट 7 अप्रैल 2026।
  • कृषि इंटरमीडिएट व स्नातक योग्यता (212 पद): विज्ञापन 31 अक्तूबर 2025, परीक्षा 15 मार्च 2026।
  • सहायक लेखाकार (36 पद): विज्ञापन 14 नवम्बर 2025, परीक्षा 29 मार्च 2026।
  • सामान्य ग्रुप-सी (386 पद): विज्ञापन 5 दिसम्बर 2025, परीक्षा 10 मई 2026।
  • आईटीआई/डिप्लोमा/डिग्री स्तर (41 पद): विज्ञापन 24 दिसम्बर 2025, परीक्षा 31 मई 2026।
  • विज्ञान विषय (4 पद): विज्ञापन 7 जनवरी 2026, परीक्षा 7 जून 2026।
  • स्नातक स्तर (48 पद): विज्ञापन 21 जनवरी 2026, परीक्षा 21 जून 2026।

आयोग ने साफ किया है कि यह कैलेंडर संभावित तिथियों पर आधारित है। उम्मीदवारों को आधिकारिक विज्ञापनों और आयोग की वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहना होगा।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email